तहसील कार्यालय सारंगढ़ में किया गया राजस्व पखवाड़ा शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़,जिले में राजस्व पखवाड़ा का शुरूआत किया गया। तहसीलदार पूनम तिवारी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय सारंगढ़ परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं, किसानों और नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया। इस शिविर में अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, विवादित नामांतरण, विवादित बंटवारा,सीमांकन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार, पट्टे संबंधी मामले, राजस्व अभिलेखों का अद्यतीकरण, ऋण पुस्तिका अद्यतीकरण, भू अर्जन भूमि परिवर्तन, आरबीसी 6-4 मामले, सड़क दुर्घटना, बीमा दावा के मामले, अवैध खनिज उत्खनन, अवैध वृक्ष कटाई, अस्थायी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें पटवारी, आर आई और तहसीलदार ने अपने पद से संबंधित कार्यों को पूर्ण किया।
शिविर में तहसीलदार पूनम तिवारी, राजस्व निरीक्षक देवमती सिदार, दीपक पटेल, मोहम्मद इदरीश खान सहित पटवारियों में विष्णुदेव सिदार, हरिशंकर देवांगन, मंजू पटेल, रॉबिन्स भारद्वाज, ऋषि सिन्हा, जितेन्द्र पटेल, कृष्ण कुमार साहू, यशवंत सिंह ठाकुर, जैनदास मानिकपुरी और सुरेश निराला उपस्थित थे। इनके अलावा नगरपालिका परिषद सारंगढ़ की ओर से पदमिनी निराला, चन्द्रावती पांडेय और अर्चना उपाध्याय उपस्थित थीं।