छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप के नेतृत्व में हसौद के बजरंग चौक के पास राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
ब्लाक कांग्रेस कमेटी हसौद के अध्यक्ष कुशल कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में विद्युत सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है तथा प्रदेश भर में अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आम जनता एवं किसान परेशान हैं!सरकार भले ही कहती है कि बिजली के दाम में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है,लेकिन हकीकत में बिजली बिल दोगुने आ रहे है! और आगे राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा बिजली बिल हॉफ योजना के माध्यम से प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दिया गया था,जिससे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ता का 40 से 50 हजार रु की बचत हुई है!पिछले 6 माह में विद्युत सरप्लस वाला राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है!कोई ऐसा दिन नही होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिए बंद ना हो ,रात्रि में तो बिजली की स्थिति और भयावह हो जाती है,घंटो बिजली बंद रहती है कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दो को सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी!
कार्यक्रम को राईस किंग खुटें, राजेश लहरे,दादूराम सोनवानी, सुभान खान,ओमप्रकाश बर्मन ने भी सम्बोधित किया संचानल सतीश महेश और आभार संजय कोसले ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भोजराम हरवंश,मधुसुदन साहू,रमेश कश्यप,लखन चन्द्रा,आशाराम महेश,मनोज चन्द्रा,अनुज बंजारे,प्रकाश कश्यप,प्रदीप पटेल,शिवम हरवंश, दिलेश्वर पटेल,विजय शास्वत,निखिल कश्यप, विकाश मल्होत्रा सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।