छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़|सेवा सहकारी समिति केडार बन बैठा फर्जीपंजीयन का गोदाम ।
Breking news
सारंगढ़ जिले में सेवा सहकारी समितियों का मामला थमने का नाम।नही ले रहा, गाताडीह, कोसिर,छिंद में करोड़ों की फर्जीवाड़े के बाद अब नया मामला सेवा सहकारी समिति केडार का है जहां समिति प्रबंधक मिथाईलाल साहू ने पैसे की लोभ में सरकार को चुना लगाने का कार्य तो किया लेकिन साथ ही साथ लाखो रुपए का किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयन कर लाखो रुपए डकार गए?
(किस किसान के नाम पर किया फर्जीवाड़ा?किस किसान को बताया दर्जनों एकड़ का स्वामी? सभी सवालों का जल्द होगा उजागर,भाग2 में करेंगे डिक्लेयर
सरकारी अधिकारियों का निर्देश इनके पास थूक के भांति होती है हजम,त्रुटी सुधार की निर्देश देने के बाद करते है सुधार,लेकिन लाखो रुपए कर लिए हजम!
3,4 वर्ष की रिकॉर्ड निकाल कर पत्रकार जल्द विधानसभा सत्र में सवाल करवाने की बात कह रहे है। भाग1